आर्य समाज महाराजपुर द्वारा आर्य वीर दल का एक दिवसीय शिविर आर्य समाज महाराजपुर में रविवार 29 सितम्बर को आयोजित होने जा रहा है। जिसमे 14 साल से ऊपर के युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। एकदिवसीय इस शिविर में युवाओं के लिए सम्पूर्ण व्यवस्थाये की जा चुकी है। जिसमे युवाओं को सुबह का स्वल्पाहार, दोपहर का पौष्टिक भोजन और शाम का जलपान निशुल्क रहेगा। इसके अलावा संस्था द्वारा प्रातः 7 से 9 बजे के मध्य रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवाओं को कोई भी शुल्क देय नही है। किंतु 9 बजे उपरांत लेट आने वाले शिविरार्थियों को संस्था प्रधान की अनुमति से प्रातः 9 से 9.30 के मध्य 100 रुपये लेट फीस सहित शिविर में भाग ले सकते है। 9.30 के उपरांत प्रवेश वर्जित रहेगा। शिविर में युवाओं को शारीरिक आत्मिक और सामाजिक उन्नति के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। युवाओं का राष्ट्र निर्माण हेतु सशक्त और चरित्रवान बनाना ही इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य है। आर्यवीर दल के प्रांतीय संचालक भैरू सिंह जी आर्य प्रशिक्षण देने के लिए उज्जैन से उपस्थित हो रहे हैं प्रशिक्षण और व्यवस्था का संपूर्ण खर्च आर्य समाज महाराजपुर द्वारा वहन किया जाएगा । शिविर में पूर्व में भाग लेने वाले आर्यवीर भी उपस्थित हो सकते है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आर्यवीर को पुरष्कृत किया जाएगा। शिविर दिनचर्या प्रातः 7:00 बजे से ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हो जाएगा। 7.15 से 8.30 तक योगासन, प्राणायाम जुडो कराटे का प्रशिक्षण, 8.30 से 9.30 तक यज्ञ, 9.30 से 10 बजे तक स्वल्पाहार नास्ता, 10 बजे से 11 बजे तक आराम, 11 से 1 बजे बौद्धिक कक्षा, 1 बजे से 2 बजे तक दोपहर भोजन, 2 बजे से 3 बजे तक बिश्राम, 3 बजे से 5 बजे युवाओं को संस्कारित करने हेतु विशेष कक्षा, 5 से 6.30 तक लाठी, छुरी, भाला, तलवार चलाने का प्रशिक्षण। 6.30 से 7 बजे तक ध्वज अवतरण एवम सन्ध्या। 7 बजे समापन पुरुष्कार वितरण।